Shuddhi Nasha Mukti Kendra (Deaddiction Centre)
शुद्धि- नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र
शराब, गांजा, ब्राउन शुगर, स्मैक, अफीम, चरस, टॅब्लेट्स, सिलोचन, थिनर आदि से छुटकारा
हमारे केंद्र में किसी भी तरह का नशा करने के आदी व्यक्ति को प्रेमपूर्ण माहौल में रखकर अमेरिका के कार्यक्रम “एलकोहोलिक्स एनोनिमस एवं नारकोटिक्स एनोनिमस” तथा योग, ध्यान, मनोवैज्ञानिक उपचार, ग्रुप थैरेपी, पंचकर्म तथा मेडिकल ट्रीटमेंट के संयोजन से बनाये गए कार्यक्रम की सहायता से नशे से पूर्ण छुटकारा दिलवाया जाता है। हमारे केंद्र में भर्ती व्यक्ति को पोष्टिक भोजन, प्रेमवत व्यवहार , सम्मान , मनोरंजन तथा इंडोर गेम्स की सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहाँ पीड़ित के परिजनों को भी काउंसिलिंग दी जाती है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति से कैसा व्यवहार करे बताया जाता है। हमारे केंद्र में भर्ती हेतु पीड़ित व्यक्ति को घर से लाने की विशेष सुविधा उपलब्ध है।